शरीर के इन पार्ट को छूने से हो जाती है बीमारियां


आपने अपने आसपास नोटिस किया होगा कि कई बार आप या दूसरे लोग खाली वक्‍त पर या तो कान खुजला या नाक में अंगुली कर रहे होते है। आपको मालूम नहीं होगा लेकिन बेवजह अपने अंगों को हाथ लगाना आपके ल‍िए खतरनाक साबित हो सकता है।

जी हां, आपने सही सुना बार-बार अंगों के साथ छेडछाड आपको बीमार कर सकता है। कुछ रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि शरीर के कुछ सेंसेटिव पार्ट को बार बार छूने से आप बीमार पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं शरीर के वो पांच अंग जिनको बार-बार टच करने से आपको गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

चेहरे पर

अगर आप बार बार चेहरे पर बिना वजह से हाथ लगाते है तो इससे चेहरे पर मुंहासों सम‍ेत कई तरह की समस्‍या हो सकती है। क्‍योंकि आप दिनभर में सैकड़ों जगह बैठते है और आप दूसरी जगहों को हाथ लगाते है, बिना हैंडवॉश किए चेहरे को छूने से कई तरह के इंफेक्‍शन की वजह बन सकते हो।

आंख

आंखें शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा संवेदशील भी होती हैं आंखें इसलिए इसको लेकर हमेसा शतर्क रहना चाहिए। ज्यादातर लोग बार-बार आंखों को मलते रहते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि आंखों में बहुत जल्द इंफेक्शन हो जाता है।

नाक

आंख, कान की ही तरह नाक भी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। अक्सर लोगों को नाक में उंगली डालकर साफ करते हुए देखा जा सकता है। नाक में उंगली डालकर साफ करने की आदत से बचना चाहिए यह नोजल इंफेक्शन का कराण बन सकता है।

मुंह

कई लोगों में यह आदत पायी जाती है कि वो अपने मुंह में बार-बार उंगली या हाथ डालते रहते हैं। यह हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक होता है। भले ही आपका हाथ साफ हो लेकिन आप काम करते हुए हाथ में कई तरह के बैक्टीरिया को लेकर चलते हैं जो मुंह में हाथ डालने पर अंदर चले जाते हैं और गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं।

कान

आपने देखा होगा कि लोग ज्यादातर बार-बार कानों में अंगुली डालते रहते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके हाथों की गंदगी से आपके कान में इंफेक्शन का खतरा रहता है। कुछ लोग कान को साफ करने के लिए माचिस की तिलीयों का प्रयोग करने लगते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें आपके कान का ईयर कैनाल डैमेज हो सकता है।

एनल

हमारी रोजाना की दिनचर्या में एनल का ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है। एनल में हाथ लगाना बीमारियों को दावत देना होता है क्योंकि एनल में बहुत से बैक्टीरिया होते हैं इसलिए उसके छुने के बाद आप शरीर के किसी भी अंग को या कपड़ो के संपर्क में आते हैं तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।