शाओमी का Redmi 6A आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा

चीन की कंपनी शाओमी ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर आपको लुभा सकते हैं, लेकिन जब आप इसकी तुलना शाओमी के Redmi 6A करेंगे तो यह आपको ज्यादा दमदार लगेगा। शाओमी का Redmi 6A कुछ महीने पहले आया है और इसकी कीमत 5,999 रुपये है। Redmi Go के मुकाबले यह 1,500 रुपये महंगा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस कहीं ज्यादा दमदार हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा दमदार है। हाल में लॉन्च हुए Redmi Go स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1280x720 पिक्सल है। वहीं, Redmi 6A में 5.45 का डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1440x720 पिक्सल है।
रेग्युलर की जगह Lite वर्जन ऐप से समझौता क्यों
शाओमी का Redmi Go स्मार्टफोन Android Go के तहत आता है। ऐसे में यूजर्स की पहुंच ऐप्स के Lite वर्जन तक ही होगी। लेकिन, Redmi 6A में आप ऐप्स के रेग्युलर वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसमें स्टोरेज भी दोगुना है। शाओमी के Redmi 6A स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, Redmi Go में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Redmi 6A में है डबल इनबिल्ट स्टोरेज
Redmi Go स्मार्टफोन में 8GB का इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, Redmi 6A के बेस मॉडल में 16GB का इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं।