शाह राजस्थान में आज फूकेंगे चुनावी बिगुल, कांग्रेस की जवाबी रैली
नई दिल्ली
राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उतर रहे हैं. आज वे जयपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मंथन करेंगे. शाह मंदिर में पूजा अर्चना से लेकर किसानों और बुद्धजीवियों के साथ बैठक करेंगे.
वहीं, जवाब में कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत एक रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उनका ये दौरा काफी व्यस्त है. शाह दिल्ली से चार्टर विमान से साढ़े दस बजे अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे वे मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाएगा. यहां पर वह गणेश भगवान की पूजा अर्चना करेंगे.
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों जब जयपुर के दौरे पर थे. उन्होंने गणेश मंदिर की यात्रा रद्द करके गोविंद देव जी मंदिर का दर्शन करने चले गए थे. अब बीजेपी अध्यक्ष गणेश मंदिर जाकर दर्शन करेंगे.
अमित शाह इसके बाद जयपुर के सूरज मैदान जाएंगे, जहां वे राज्य के 35 विधानसभाओं के संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंथन करेंगे. साढ़े 11 बजे शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस में सम्मेलन पार्टी के 5000 जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होने की संभावना है.
बीजेपी अध्यक्ष दोपहर साढ़े 12 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रादेशिक पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वहीं, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें नगर निगम, नगर पालिका से जुड़े BJP के नेता शामिल होंगे.
शाह दोपहर ढ़ेड़ बजे वापस सूरज मैदान पहुंचेंगे, यहां सहकारिता से जुड़े नेताओं को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे प्रबुद्धजनों के साथ मुलाकात करेंगे. इसे इंटेलेक्चुअल सिटीजन सम्मेलन का नाम दिया गया है. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रबुद्धजनों लोगों से शाह बातचीत करके उसी आधार पर जीत की रणनीति तैयार करेंगे.
बता दें कि अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान करीब 35 विधानसभा के 168 मंडल और 1314 शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों से मिलेंगे. इनमें बीजेपी के सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल है. शाम को 4:30 बजे अमित शाह बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे .
दरअसल राजस्थान बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है .जिन तीन राज्यों में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में चुनाव होने हैं. उन्हें सभी तरह के सर्वे में राजस्थान में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है या फिर बीजेपी पिछड़ती दिखाई दे रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए राजस्थान जीतने एक बड़ी चुनौती बन गया है.