शिक्षा कर्मियों का तबादला शीघ्र

रायपुर
शिक्षा कर्मियों का तबादले से संबंधित थोक में आवेदन मंत्रालय पहुंचा है और हजारों शिक्षा कर्मियों का तबादला कभी भी हो सकता है, सूची तैयार हो रही है। चूंकि अन्य विभागों के तबादले इन दिनों हो रहे है इसमें विलंब हो रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के कोई भी सूची अभी तक जारी नहीं हुई है। तबादलों को लेकर सिफारिश का दौर भी चल रहा है।
पिछली सरकार ने प्रदेश के एक लाख से अधिक शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया। संविलियन के बाद उनसे तबादले के लिए पहली बार आवेदन मंगाए गए हैं। रायपुर समेत सभी जिलों से हजारों शिक्षाकर्मी अपना तबादला चाहते हैं और वे सभी आवेदन जमा करने के साथ ही अपने-अपने स्तर पर जल्द तबादले का प्रयास भी कर रहे हैं। वहीं शिक्षाकर्मी नेताओं का कहना है कि तबादला उनकी 20 साल पुरानी मांग थी, लेकिन संविलियन न होने के कारण उन सभी का कहीं तबादला नहीं हो पा रहा था। संविलियन के बाद उन्हें एक से दूसरी जगह पर जाने का मौका मिल रहा है। सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने राज्य स्तर पर एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए भी आवेदन लगाया है। उनकी मांग है कि जिन शिक्षाकर्मियों के समय पर आवेदन जमा हुए हैं, उनका ही तबादला किया जाए।