शिवराज सिंह आज कोलकाता हवाई अड्डे से पहुंचे खड़गपुर, कल रहेंगे हुगली नदी के तट पर

शिवराज सिंह आज कोलकाता हवाई अड्डे से पहुंचे खड़गपुर, कल रहेंगे हुगली नदी के तट पर

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोलकाता हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर पहुंचे हैं। चौहान ने कहा कि जिस तरह संविधान की सभी मर्यादाएं तार-तार करने का काम पश्चिम बंगाल की सरकार ने किया है और भ्रष्टाचार करने वालों को बचाया जा रहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। 

खड़गपुर में सभा में उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में जनता को इनके बारे में फैसला करना होगा। चौहान कल बैलूर मठ, हुगली नदी के तय पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकाप्टर पश्चिम बंगाल में उतरने की परमिशन देने से मना कर दिया था।