सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने लगाई आग

सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने लगाई आग

बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नक्सलियों ने फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है. इलाके में नक्सलियों ने दो गाड़ियों में आगजनी की है. आगजनी से गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है दोनों गाड़ियां सड़क निर्माण में लगी थी. गुरूवार रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक चांदो थाना क्षेत्र के नहल गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. गुरूवार देर रात दो गाड़ियों में नक्सलियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वारदात में लगभग एक दर्जन नक्सली शामिल थे. आग लगने से दोनों गाड़ियां पूरी तरह से खाक हो गई है. सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आस-पास के ग्रामीणों से घटना की और जानकारी ली जा रही है. एहतियात के तौर पर इलाके में जवानों ने सर्चिंग भी तेज कर दी है.