सांसें रोक देने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार इंग्लैंड बना क्रिकेट का बादशाह

नई दिल्ली
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड की बाउंड्रीज की संख्या ज्यादा होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में 16 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भी 6 गेंद में 16 रन बना लिए. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और न्यू जीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मैच में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए। बता दें कि आज जो भी टीम जीतेगी, उसे क्रिकेट की दुनिया का नया चैंपियन बनने का तमगा हासिल होगा। अब तक 44 साल के क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में इन दोनों टीमों ने खिताब नहीं जीता है।
ON TOP OF THE WORLD!!!!
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2019
Scorecard: https://t.co/w5fpbBCdIl#CWC19 #WeAreEngland #ExpressYourself #ENGvNZ pic.twitter.com/qsI8ZlEbsC