साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड : 88585 पद के लिए वकेंसी

SCCL Vacancy 2019: साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (एससीसीएलसीआईएल) ने विभिन्न पदों पर कुल 88,585 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। एससीसीएल भारत में कोयला खनन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है।
वेकंसी की डीटेल्स और योग्यता
एमटीएस सर्वेयर के कुल 20390 पद (8वीं-10वीं पास), अकाउंट क्लर्क के 322 पद (12वीं पास), अकाउंटेंट्स के 140 पद (ग्रैजुएशन), जूनियर क्लर्क के 382 पद (12वीं पास), कंप्यूटर ऑपरेटर और पीआरओ असिस्टेंटस के 5224 पद (डिप्लोमा/ग्रैजुएशन), स्टेनोग्रफर इंग्लिश के 1600 पद (12वीं पास), स्टेनोग्रफर हिंदी के 1600 पद (12वीं पास), सेक्रटेरियल असिस्टेंट के 560 पद (ग्रैजुएशन), इलेक्ट्रिशन के 5970 पद (आईटीआई/डिप्लोमा), फिटर के 4376 पद (आईटीआई/डिप्लोमा), वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 3200 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), वेल्डर (मिग और एआरजी) के 4380 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), टर्नर के 7430 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), मशीनिस्ट के 6135 पद (आईटीआई/डिप्लोमा), डीजल मकैनिक के 4850 पद (आईटीआई/डिप्लोमा), ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 2480 पद (डिप्लोमा/बीटेक), ड्राफ्ट्समैन (मकैनिकल) के 3798 पद (डिप्लोमा/बीटेक), प्लंबर के 5670 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), कारपेंटर के 4200 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), ट्रेड सुपरवाइजर के 2230 पद (डिप्लोमा), हेवी वीइकल ड्राइवर्स के 1250 पद (हेवी वीइकल लाइसेंस), फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर्स के 720 पद (ट्रेड सर्टिफिकेट), जूनियर सिविल इंजिनियर के 640 पद (डिप्लोमा/बीटेक), जूनियर मकैनिकल इंजिनियर के 430 पद (डिप्लोमा/बीटेक), जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के 430 पद (डिप्लोमा/बीटेक) और असिस्टेंट मैनेजर के 178 पद (ग्रैजुएशन)