सिंतबर में तय होगा सरकार में क्या होगी बाबाओं की भूमिका

भोपाल
मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ सालों से बाबाओं की चर्चा जोरों पर है।शिवराज सरकार के बाद अब कमलनाथ सरकार ने भी बाबाओ को राजनीति में शामिल करने का फैसला किया है। खबर है कि अगले महिने सिंतबर में सरकार बाबाओं का राजधानी भोपाल में सम्मेलन करवाने जा रही है। इस सम्मेलन में बाबा कांग्रेस पार्टी के लिए रणनीति बनाएंगे ।साथ ही सरकार में बाबाओं की भूमिका क्या होगी इस पर भी चर्चा की जाएगी।
दरअसल, आज साधु-संतों के समागम को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने बुधवार सुबह धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पहुंचकर मंथन किया। इस बैठक में तय हुआ कि सितंबर में भोपाल में संत समागम होगा। इस समागम में फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश में सरकार में साधू-संत किस तरह की भूमिका अदा करें। इस सम्मेलन में सीएम कमलनाथ के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे। सम्मेलन में यह रणनीति बनाई जाएगी कि बाबाओ की सरकार में क्या भूमिका होगी...? इस सम्मेलन में प्रदेशभर के हजारों बाबा जुटेंगें।यह समागम कंप्यूटर के सानिध्य में होगा।