सीवान में पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, दो की मौत और दो अन्य घायल
सीवान
सीवान में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को पिकअप ने रौंद दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई. साथ ही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा की है. बताया जा रहा है कि सुबह लोग टहल रहे थे. तभी तेज रफ्तार दो पिकअप ओवरटेक करने के दौरान लोगों को रौंदते हुए फरार हो गईं. आक्रोशित लोगों ने बड़हरिया सिवान मुख्य मार्ग को ओरमा के पास जामकर दिया है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है. जबकि आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंच प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजन को 4 लाख की अनुशंसा की है.