सूखे की जद में छत्तीसगढ़, सूखने लगे बांध, 10 सालों में सबसे लंबा हुआ मानसून का इंतजार

सूखे की जद में छत्तीसगढ़, सूखने लगे बांध, 10 सालों में सबसे लंबा हुआ मानसून का इंतजार

रायपुर
 छत्तीसगढ़ से इस साल मानसून रूठ गया है। स्थिति यह है कि प्रदेश के 27 जिलों में से सिर्फ धमतरी में सामान्य बारिश हुई है, जबकि शेष जिलों में सूखे के हालात बन गए हैं। इससे बांधों में पानी की उपलब्धता घटती जा रही है। खेती-किसानी प्रभावित हो रही है।

20 जून को भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 17 जिलों में 50 फीसद से भी कम बारिश हुई है। जशपुर, बलरामपुर, राजनांदगांव ऐसे जिले हैं, जिनमें 80 फीसद बारिश की कमी है।

लगातार तीसरे दिन 'लू" अलर्ट पर तीन जिले

बुधवार की तुलना में मानसून में हरकत आई है। यह मध्य महाराष्ट्र तक जा पहुंचा है तो वहीं कोलकाता-गंगटोक में है तो दक्षिण में तमिलनाडु तक। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसे प्री-मानसून कहा जा सकता है। मगर कुछ मैदानी जिलों में लू अलर्ट जारी रखा गया है। इसकी वजह तापमान है जो सामान्य से पांच डिग्री से ऊपर बना हुआ है। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री है जो सामान्य से 6 डिग्री, बिलासपुर 41.3 डिग्री है जो सामान्य से 5 डिग्री, राजनांदगांव 40.0 डिग्री, जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक है।