सेल टैक्स कॉलोनी में आज व कल नि:शुल्क वैक्सीन शिविर

सेल टैक्स कॉलोनी में आज व कल नि:शुल्क वैक्सीन शिविर

रायपुर
खम्हारडीह स्थित सेल टैक्स कालोनी में 4 और 5 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन साहू सामुदायिक भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक-31 के पार्षद रोहित साहू ने बताया कि टीके लगाने के लिए खम्हारडीह दुर्गा चौक स्थित पार्षद कार्यालय में पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अलावा लोग टीकाकरण केंद्र में भी पंजीयन करा सकते हैं। टीका लगाने के लिए आने वालों को आधार कार्ड साथ लाना होगा। पंजीयन और टीकाकरण के वक्त सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।