सोनचिड़िया Box Office: पहले वीकेंड में इतना कमा सकती है फिल्म

सोनचिड़िया Box Office: पहले वीकेंड में इतना कमा सकती है फिल्म

 
नई दिल्ली     

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. लोग सोनचिड़िया से ज्यादा लुका छिपी देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 20 लाख रुपये के आंकड़े से खाता खोला था.

दूसरे दिन फिल्म ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में मामूली इजाफा देखने को मिला. दूसरे दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 2 करोड़ 70 लाख रुपये हो गया था. माना जा रहा है कि फिल्म को बेहद कम स्क्रीन्स मिली हैं और जिस तरह के इलाकों में फिल्म के चलने की उम्मीद थी वहां फिल्म की स्क्रीनिंग ही नहीं की गई है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जारी किए हैं.

बात करें फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की तो यह तीसरे दिन कुल 2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म यदि अनुमानित आंकड़े के बराबर कमाई करती है तो इसका पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 4 करोड़ 70 लाख रुपये हो जाएगा. फिल्म अब तक जाहिर तौर पर घाटे में है और ऐसा लगता नहीं है कि यह फिलहाल उबरने की स्थिति में है.