स्कूली शिक्षा मंत्री 7 सितम्बर को तीन दिवसीय दिशा युवा केरियर शिविर का शुभारंभ करेंगे
नारायणपुर
आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप 7 सितम्बर को तीन दिवसीय दिशा युवा केरियर शिविर का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर मुख्यालय स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के इंडोर स्टेडियम में 7 से 9 सितम्बर तक चलेगा। शिविर में जिले के कक्षा 11 वीं और 12 एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। अधिकारियों ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी अपने नाम अपने स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य के पास दे सकते है। उन्होंने बताया कि शिविर पूरी तरह आवासीय है। अधिकारियों ने सभी प्रतिभागी 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक शिविर स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए विभिन्न विषयों पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से विकासशील छत्तीसगढ़ और जिला गठन के बाद नारायणपुर का विकास विषयों को शामिल किया गया है। कैशलेस अर्थ व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, अन्नदाता कृषक, शिक्षा में चुनौतियां विषय पर भी भाषण होगा। इसके साथ ही शिविर में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ज्ञानवर्घक स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए मागर्दशन एवं विषय से संबंधित पाठन सामग्री निःशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय युवा केरियर शिविर के पहले दिन मंत्री श्री केदार कश्यप विकासखण्ड स्तर पर चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे।
जिसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, बस्तर की लोक संस्कृति की झलक के भी दर्शन होंगे। बच्चों द्वारा एकल गीत, समूह गीत के साथ ही एकल वादन और समूह वादन के कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। बच्चों के द्वारा गीत-संगीत की भी प्रस्तुती दी जाएगी। खेल गतिविधियों के तहत फुटबॉल मैंच का भी आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले के बाहर के वक्ताओं को भी आमंतित्र किया गया है। जो करियर सूत्र के साथ ही प्रेरक उद्बोधन की जानकारी युवाओं को देंगे। इसके साथ ही शिविर में युवाओं के जिज्ञासा भरे प्रश्नों समाधान किया जाएगा। शिविर जिला प्रशासन और जिला शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
bhavtarini.com@gmail.com 
