स्वास्थ्य विभाग ने बनाई नई योजना
भोपाल
मध्यप्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग जीका, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को मात देने के लिए योजना बना रहा है. इनमें संवेदनशील इलाकों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण और स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पद भरने की तैयारी में जुटा है.
केंद्र सरकार के निर्देश पर ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संसाधन बढ़ाने का भी फैसला किया है. अब तक प्रदेश में जीका से एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि सात मरीज जीका की गिरफ्त में है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. अब इन क्षेत्रों में ज्योग्रॉफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम के माध्यम से नजर रखे जाने की तैयारी है.
इससे वहां बीमारी फैलने के कारणों और गतिविधियों का पता लगाया जा सकेगा. ताकि जल्द से जल्द रोकथाम के उपाय शुरू किए जा सकें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कई और योजनाएं हैं जिनमें मच्छरजनित बीमारियों से अब लोगों को मुक्ति मिलेगी. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने जीका, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग की इन बिंदुओं पर होगी नजर
- संवेदनशील इलाकों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करेगा
- फॉगिंग मशीनें की संख्या बढ़ाई जाएगी
- स्वास्थ्य विभाग में खाली पद भरे जाएंगे
- लार्वा मिलने पर बड़े जुर्माने का प्रावधान
- नगर निगम की टीम करेगी लोगों को जागरूक
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के दावों और उपाय के उलट लोगों का कहना है कि अभी भी जमीनी स्तर पर कई कार्य किए जाने बाकी हैं. अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग की नई कार्य योजना कब तक धरातल पर लागू हो पाएंगी और लोगों को ऐसी बीमारियों से निजात मिल सकेगी.