हरियाली वेलफेयर ने किया वृक्षारोपण व पेपर बैग का वितरण

रायपुर
विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर हरियाली वेलफेयर सोसायटी ने पॉलिथीन बैग के उपयोग ना कर पेपर बैग के उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण के साथ ही 200 पेपर बैग का वितरण विभिन्न स्थानों में किया गया।
डा. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया कि न्यूज पेपर, हैंड मेड शीट व वॉलपेपर के मिश्रण व विभिन्न पौधों के बीजों से कैरी बैग का निर्माण किया गया है जो खराब हो जाने के बाद उसमें मिश्रित बीज से पौधों का निर्माण अपने-आप हो जाता है। पेपर बैग बनाने में पेड़ों का उपयोग होता है इसलिए हमें पर्यावरण को संतुलित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए। जिससे हमेशा हरियाली बनी रहे और इसलिए हमने हमारी संस्था नाम भी हरियाली वेलफेयर सोसायटी रखा है। चंगोराभाठा में स्थित महादेवा तालाब के समीप सोसायटी के डॉक्टर अल्पना देशपांडे, नरेंद्र गोस्वामी, चंद्रकांत देवांगन, पुनीता चंद्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, नवनीत चावड़ा, डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्रेया चंद्राकर, श्रीमती मनीषा चंद्राकर, आकाश कुशवाहा, मुकेश टिकरिहा, श्रीमती मनीषा चंद्राकर ने 12 पौधे लगाए और संकल्प लिया कि हम इन पेड़ों की रक्षा हमेशा करेंगे।
इस दौरान डा. अल्पना देशपांडे द्वारा बनाए गए न्यूज पेपर बैग का चंगोराभाठा, राजेंद्र नगर क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 बैगों का वितरण नि:शुल्क किया गया। डा. देशपांडे द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है और अब तक उनक द्वारा 2500 बैगों का वितरण किया जा चुका है।