हरे निशान में शेयर बाजार, सैंसेक्स 114 अंक चढ़ा और निफ्टी 10700 पर बंद

 नई दिल्ली 
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 114.19 अंक यानि 0.32 फीसदी बढ़कर 35,378.60 पर और निफ्टी 42.60 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 10,699.90 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढत दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.92 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
ऑटो, फार्मा, आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो में 1.06 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.10 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 26 अंक गिरकर 26204 के स्तर पर बंद हुआ है। 

टॉप गेनर्स
सिप्ला, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, लुपिन, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस

टॉप लूजर्स
वेदांता, भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचपीसीएल, एसबीआई