हाईलेवल मीटिंग: 'राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिले': PM मोदी

नई दिल्ली
बढ़ते कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो गई है। इस गंभीर मुद्दे पर अब पीएम मोदी ने हाई कैबिनेट मीटिंग बुलाई और मीटिंग के बाद कहा कगि हर राज्य में राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की सप्लाई में तेजी लाएं।इस बारे में पीएमओ ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया है.
PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, कहा-बिना रुकावट राज्यों को ऑक्सीजन मिले
पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है।
20 राज्यों को प्रतिदिन 6822 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन आवंटित की जा रही है। ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारें सख्त कदम उठा सकती हैं।
मालूम हो कि आक्सीजन सिलेंडर की कमी का सामने कर रहे देश की मदद को टाटा ग्रुप सामने आया है। टाटा ग्रुप ने घोषणा की है कि 'लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और साथ ही देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगा।' जिसके लिए पीएम मोदी ने टाटा ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की ट्वीट कर सराहना की थी। बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बहुत ज्यादा जरूरी है।
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,14,835 नए केस सामने आए हैं, ये अब तक के एक दिन में आने वाले कोरोना के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,59,30,965 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,104 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,84,657 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 22,91,428 हैं, जबकि 1,34,54,880 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 13,23,30,644 हुआ। लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। बीते 24 घंटों में 22,11,334 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।