हाकी इंडिया ने फेलिक्स को बर्खास्त कर जूनियर पुरूष टीम के कोच के लिए विज्ञापन दिया

नयी दिल्ली
हाकी इंडिया ने मैड्रिड में आठ देशों की टूर्नामेंट में टीम के छठे स्थान पर रहने के बाद जूनियर पुरूष टीम के कोच जूड फेलिक्स को बर्खास्त कर बुधवार को नये कोच के लिए विज्ञापन जारी किया। फेलिक्स की बर्खास्तगी के बारे में हाकी इंडिया की वेबसाइट पर नये कोच के लिए विज्ञापन के आने के बाद पता चला। हाकी इंडिया के सूत्रों ने बताया कि फेलिक्स को बर्खास्त करने का फैसला अपेक्षित था क्योंकि जूनियर विश्व चैम्पियन टीम पिछले कुछ समय से औसत से खराब प्रदर्शन कर रही है। हाकी इंडिया के सूत्र ने कहा कि मैड्रिड में आठ देशों की टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद यह अपेक्षित था।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम को आॅस्ट्रेलिया से 0-4, नीदरलैंड्स से 2-3, स्पेन से 1-3 और ग्रेट ब्रिटेन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में भारतीय टीम सिर्फ आॅस्ट्रिया के खिलाफ 4-2 जीत दर्ज कर सकी थी। टीम के साथ अगस्त 2017 में जुड़ने वाले फेलिक्स ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हां, मैं अब जूनियर टीम का कोच नहीं हूं। मुझे इस फैसले के बारे में 2-3 दिन पहले बताया गया है। फेलिक्स से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बर्खास्तगी के बारे में कुछ बताया गया तो उन्होंने कहा कि फिल्हाल, मैं उस बारे में कोई बात नहीं करना चाहूंगा। पूर्व भारतीय कप्तान फेलिक्स ने हालांकि कहा कि वह मैड्रिड टूर्नामेंट से जुड़ी रिपोर्ट दो-तीन दिन में हाकी इंडिया से साझा करेंगे। हाकी इंडिया की वेबसाइट पर छपे विज्ञापन के मुताबिक नये कोच को 31 दिसंबर 2021 (जूनियर विश्व कप) तक का अनुबंध दिया जाएगा लेकिन इसके लिए छह महीने की परिवीक्षा अवधि के दौरान उनका प्रदर्शन संतोषजनक होना चाहिए। जूनियर टीम के कोच राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान के साथ हाकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड और भारतीय खेल प्राधिकारण (साई) के मार्गदर्शन में काम करेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख पांच जुलाई है।