हॉलिवुड फिल्म में काम करने को लेकर बोलीं कटरीना कैफ

हॉलिवुड फिल्म में काम करने को लेकर बोलीं कटरीना कैफ

ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अपनी शानदार ऐक्टिंग से कटरीना कैफ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म में कटरीना कैफ सलमान खान के साथ अलग-अलग लुक में नजर आईं।

कटरीना कैफ ने बॉलिवुड में 15 साल से अधिक समय से हिस्सा होने के बारे में बात की। ऐक्ट्रेस ने कहा कि जब से वह इंडस्ट्री में आई हैं, उन्हें कभी बाहरी होने का अहसास नहीं हुआ। इसके साथ ही कटरीना कैफ ने कहा कि जब से उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की है तब से वह यहां का हिस्सा हैं।

कटरीना कैफ से जब पूछा गया कि क्या उन्हें हॉलिवुड फिल्म करने में कोई आपत्ति है तो उन्होंने कहा कि अगर कल को कोई फिल्म मिलती है तो इसका श्रेय सोशल मीडिया को जाएगा।

इसके अलावा कटरीना कैफ ने कहा कि वह अंग्रेजी भाषा में फिल्म करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने तेलुगु फिल्म में काम किया है और मेरे साथ भाषा की कोई समस्या नहीं है।'

कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और नोरा फतेही भी हैं। फिल्म में स्वतंत्रता के बाद एक आम आदमी की साल 1964 से साल 2010 के बीच की कहानी दिखाई गई है।