अगले 48 घंटों में सीमा पार से आ सकता है रेतीला तूफान, राजस्थान में अलर्ट जारी
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/05/sandstorm11.jpg)
नई दिल्ली
राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर मौसम के अचानक बदलने के बाद अर्लट जारी कर दिया गया है. सोमवार को बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली जिसके बाद खाजूवाला कस्बे में रेत का गुब्बार उमड़ पड़ा.
रेत का यह गुब्बार पाकिस्तान की तरफ से आया. कई जगह तेज गर्जना से लोग सहम गए. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की. जैसलमेर, बिकानेर, हनुमानगढ़, चुरू समेत उत्तरी राजस्थान में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटे में तूफान की चेतावनी दी है.
इससे पहले आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने दो दिन के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी. PMO ने पूछा कि आखिर किस तरह से हरियाणा सरकार को एडवाइजरी दी गई है कि स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं.
PMO के सवाल पर मौसम विभाग ने हैरान करने वाला जवाब दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि उनकी तरफ से हरियाणा सरकार को ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है कि स्कूल बंद कर दिए जाए.
PMO को मौसम विभाग का जवाब
मौसम विभाग के (DDGM) देवेंद्र प्रधान का कहना है कि हरियाणा सरकार को स्कूल बंद करने के लिए कोई एडवाइजरी नहीं दी गई है. उनका कहना है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं.
हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद
दरअसल भयंकर तूफान और बारिश की आशंकाओं के बीच हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. हरियाणा के करीब 350 प्राइवेट औ 575 सरकारी स्कूलों को 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
अगले 48 घंटे भारी
मौसम विभाग की जानकारी के बाद देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है. विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी धूल भरी आंधी आने की आशंका है. इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी देखने को मिलेगा.
इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों, केरल और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई है. जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी और असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.
कई राज्यों में तेज आंधी की आशंका
विभाग ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में आंधी और तेज हवाओं का दौर जारी रहने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, भीतरी महाराष्ट्र के सभी इलाकों और तेलंगाना, रायलसीमा तथा भीतरी उड़ीसा के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है.