अपना दल (एस) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल का बयान, कहा- गठबंधन में चाहते हैं सम्मान

अपना दल (एस) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल का बयान, कहा- गठबंधन में चाहते हैं सम्मान

 
मिर्जापुर

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने भाजपा पर अपना दल के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह गठबंधन में सम्मान चाहते हैं। पटेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने। भाजपा को तीन प्रदेशों में मिली पराजय से सीख लेनी चाहिए। आशीष पटेल मिर्जापुर के कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

जानकारी मुताबिक यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मायावती शासनकाल में कानून व्यवस्था सबसे अच्छी थी। पत्रकारों ने जब राहुल गांधी के बारे में सवाल किया तो आशीष पटेल ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में एनडीए की सहयोगी तीनों पार्टियों के नेता हताश हैं। कहां समस्या आ रही है इसको दूर करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को दखल देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि समस्याएं जल्दी से हल हों नहीं तो एनडीए को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में ही होगा।