अपनी शादी समाप्त कर ऐक्ट्रेस ने कुछ यूं बयां किया अपना दर्द
दीपशिखा और केशव की शादी साल 2012 में हुई थी। ये दीपशिखा की दूसरी शादी थी। पहले पति से दीपशिखा को दो बच्चे हैं, जो दीपशिखा के साथ ही रहते हैं। वह अपने बच्चों की परवरिश फिहलहाल अकेले कर रही हैं।
साल 2016 में भी केशव और दीपशिखा के बीच बड़ा विवाद हुआ था। नौबत यहां तक आ पहुंची थी कि दीपशिखा ने केशव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई थी। दीपशिखा ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों ने एक-दूसरे को एक और मौका देने के चलते सुलह कर ली थी।
दीपिका ने बताया कि, 'हां यह सच है। हमने साथ रह कर चीजें ठीक करने की कई कोशिशें की ,लेकिन हमारे बीच बात नहीं बन पाई। हम साथ नहीं रह रहे हैं। क्या गलत हुआ? मैं इस बारे में ज्यादा विस्तृत रुप से चीजों को बाहर नहीं लाना चाहती हूं। इस दुनिया में आपके दुखों के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए उनका प्रदर्शन कभी नहीं करना चाहिए। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि मुझे कोई शिकायत नहीं है। जिसको जिसके साथ रहना है रह सकता है अगर मैं कुछ बोलूंगी तो लोगों को बुरा लग जाएगा इसलिए मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं।'
bhavtarini.com@gmail.com 
