अब तक नहीं पकड़ाया भालू, अब हटेंगे पिंजरे

अब तक नहीं पकड़ाया भालू, अब हटेंगे पिंजरे

भोपाल
सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी)में भालू को पकड़ने के लिए जो पिंजरे लगाए गए थे उनको आज शाम तक हटा लिया जाएगा। इसमें वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे में  महुआ, शहद, तरबूज और अन्य फल रखे गए  थे,लेकिन उसके बाद भी भालू का मूवमेंट पता नहीं चल पाया। इस संबंध में  भोपाल वन मंडल के सीसीएफ डा. एसपी तिवारी का कहना है कि  पिंजरा दो जगहों पर लगाये गए हंै लेकिन देर रात तक भालू पिंजरे में कैद नहीं हुआ है। उनका कहना है कि इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। 

सीएपीटी की बाउंड्री वाल के पास घना जंगल होने के कारण उसकी टूटी दीवार को दूरूस्त करने की भी वन विभाग ने सलाह दी है। इस जंगल में वन्य प्राणियों का मूवमेंट होने के कारण अक्सर उस एरिया से वह कई बार अंदर घुस जाते हैं। वन रक्षकों का अनुमान है कि भालू वापस जंगल में जा सकता है क्योंकि अगर वह इस एरिया में एक्टिव होता तो वह ट्रैप कैमरों की पकड़ में आ जाता।