अररिया में हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी और कर्मियों को बंधक बना तीन लाख रुपये लूटे

अररिया में हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी और कर्मियों को बंधक बना तीन लाख रुपये लूटे

फारबिसगंज (अररिया)। 
अररिया के फारबिसगंज में मार्केटिंग यार्ड स्थित धनराज बालचंद सह अजय ट्रेडर्स नामक गल्ला के थोक व्यवसायी की प्रतिष्ठान में शनिवार की शाम बाइक सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की। हथियार के बल पर व्यवसायी ललित राठी से तीन लाख रुपये लूट लिये। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारकर व्यवसायी श्री राठी को घायल कर दिया।

बदमाशों ने व्यवसायी के भाई चांद राठी सहित पांच कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। बाहर से  प्रतिष्ठान का सटर बंद कर बदमाश फरार हो गये। अपराधी दुकान व गोदाम की चाबी भी साथ ले गए। बदमाशों ने धमकी दी कि छह साल बाद जेल से निकला हूं। ज्यादा चलाकी करोगे तो गोली मारकर जान ले लूंगा। पीड़ित व्यवसायी ने  कहा दो अपराधी एक हेलमेट पहने था और दूसरा चेहरा ढका था आते ही हथियार दिखाते हुए बट से प्रहार कर घायल कर दिया। कहा सभी को बंधक बनाकर तीन लाख रुपये लूटकर चले गए। जबकि, दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे।

चार दिन पूर्व मां दुगा खाद बीज भंडार में लूटपाट करने वाले गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष कौशल कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की पीड़ित व्यवसायी से घटना की विस्तृत जानकारी ली।