इंडोनशिया: क्रैश हुए विमान में एयर स्पीड इंडीकेटर में आई थी खराबी
जकार्ता
इंडोनिशया में क्रैश हुए विमान के 'ब्लैक बॉक्स' के डेटा रिकॉर्डर से जानकारी मिली है कि लायन एयर जेट के एयरस्पीड इंडिकेटर पिछली चार फ्लाइट के दौरान खामियां थी। यह जानकारी जांचकर्ताओं ने सोमवार को दी। जांचकर्ताओं का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने एयरलाइन कंपनी के को-फाउंडर से कुछ घंटे पहले ही मुलाकात की थी। नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमिटी के चेयरमैन सोएजांतो जाहजोनो ने कहा कि यह समस्या चार अन्य फ्लाइट में भी आई थी। इसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान में 189 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि जब हमलने ब्लैक बॉक्स खोला तो पता चला कि इसमें एयरस्पीड को लेकर समस्या थी। ब्लैक बॉक्स के डेटा से यह भी पता चला कि बाली-जकार्ता से उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट में इस तरह की समस्या आई थी।
उन्होंने कहा कि इंडोनेशियन जांचकर्ता, प्लेन के मैन्युफैक्चरर्स, बोइंग और यूएस नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड बोइंग 737 मैक्स के आठ विमानों की एयरस्पीड संबंधी समस्या की जांच करेंगे। यदि इस संबंध में कोई बेहद जरूरी जानकारी सामने आई तो हम लोग ऑपरेटर्स और मैन्युफैक्चरर्स को इस बारे में बताएंग। लायन एयर का कहना है कि बाली से जकार्ता फ्लाइट में आई समस्या के बाद उसे तुरंत ठीक करा दिया गया था। वहीं एक अन्य जांचकर्ता का कहना है कि जांचकर्ताओं को उसके मेंटिनेंस की समीक्षा करने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम तकनीकी कमी के कारणों की जांच कर रहे हैं।