उत्तर से दक्षिण खाली भारी वाहन आएंगे, लोडेड भारी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी

पटना
जेपी सेतु से उत्तर से दक्षिण की ओर खाली भारी वाहनों का परिचालन किया जाएगा। लोडेड भारी वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। जेपी सेतु के दोनों छोर से हल्के वाहनों एवं बसों का परिचालन होगा। लोडेड भारी वाहन की उत्तर से दक्षिण की ओर मनाही रहेगी। जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सारण और पटना इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
महात्मा गांधी सेतु पर बालू वाले ट्रक को छोड़कर अन्य सभी भारी वाहनों का परिचालन मान्य होगा। वैशाली की ओर से आनेवाले खाली ट्रक जेपी सेतु के माध्यम से पटना में प्रवेश करेंगे। पीपापुल पर दोनों दिशा में हल्के वाहनों का संचालन होगा। रात्रि के समय में भी संचालन हो, इसके लिए पुल और एप्रोच रोड के दोनों तरफ लार्इंटग की पर्याप्त व्यवस्था पुल निर्माण निगम के द्वारा की जाएगी। सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था जिला प्रशासन करेगी।
कोईलवर पुराने पुल को पूरब से पश्चिम की ओर भारी वाहनों के परिचालन के लिए प्रारंभ किया जाएगा। पश्चिम से पूरब से आनेवाले भारी वाहनों के लिए नए पुल का प्रयोग किया जाएगा। बालू लदे ट्रकों का परिचालन अनिवार्यत? अरवल-सहार/कोईलवर पुल के माध्यम से छपरा की ओर भेजा जाएगा। पटना व भोजपुर के डीएम इस आदेश का अनुपालन करेंगे। जबकि गया व जहानाबाद की तरफ से आनेवाले बालू वाले ट्रक का परिचालन अरवल की तरफ करना सुनिश्चित करेंगे।
अरवल से सहार के माध्यम से बालू वाले ट्रक उत्तर बिहार की ओर जाएंगे। वैशाली में पुल के छोर पर गंगा ब्रिज थाना की व्यवस्था के समरूप गांधी सेतु के दक्षिणी छोर पर, कोईलवर सेतु के पूर्वी छोर पर और जेपी सेतु के दोनों छोर पर विशेष ओपी बनेंगे। एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड जिसका कार्य पूर्ण? हो चुका है, उसके विधिवत उद्घाटन के पूर्व ट्रायल रन के लिए खोला गया। सभी डीएम व एसपी को कहा गया है कि वे इस व्यवस्था की निगरानी रखें। छपरा में ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से हो, इसके लिए डोरीगंज सड़क मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। बैठक में तमाम अधिकारी मौजूद थे।