कचरा गन्दगी से मुक्तिधाम मार्ग की मुक्ति के हों प्रयास: परवाल जी

हरदा
माहेश्वरी समाज के एक बन्धु की शवयात्रा में शामिल होने छिंदवाड़ा से हरदा आये श्याम सुंदर परवाल ने श्रद्धांजलि सभा मे मुक्तिधाम मार्ग की मुक्ति की बात कही।

उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम स्थल में प्रवेश होने से पहले मार्ग के दोनों ओर कचरा पन्नी गंदगी और मक्खियों की भरमार देखकर मुझे दुख हुआ। मैं तो चूंकि आज आया हूँ। आप गाहे बगाहे यहां आते ही होंगे। उन्होंनें शोक सभा उपरांत स्थानीय स्तर पर गंदगी हटाने को लेकर सभी वर्ग के लोगों से इस हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।  ताकि संक्रमण बीमारी से सभी सुरक्षित रहें। साथ ही स्वच्छता अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके।

उन्होंने मौजूद व्यापारी व सामाजिक बंधुओं से भी इस समस्या के मद्देनजर सार्थक पहल करने की सार्थकता पर ज़ोर दिया। जिससे यहां मृतक की अंतिम यात्रा के पश्चात होने वाले संस्कार पवित्र वातावरण में सम्पन्न हो सकें।

शोकसभा पश्चात माहेश्वरी समाज युवकों ने इस समस्या पर आपसी चर्चा  की। जानकारी के अनुसार शीघ्र ही सभी वर्ग के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय जिलाधीश महोदय और सीएमओ नगर पालिका से भेंट कर इस विकट समस्या से अवगत करा, इसके निराकरण हेतु पहल करेगा । ताकि सबको राहत मिल सके।