गोविंदा आला रे... यहां मटकी फोड़ने पर 25 लाख
मुंबई
सोमवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 'बोल बजरंग बली की जय' और 'गोविंदा आला रे...' की गूंज के साथ दही हांडी उत्सव मनाने की तैयारी हो गई है। गोविंदा पथकों और आयोजकों के साथ ही राजनीतिक दलों में भी दही हांडी उत्सव को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। कई जगह भारी इनामी राशि का ऐलान किया गया है। ठाणे में पिरामिड वाली दही हांडी फोड़ने पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट के सख्त निर्देश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मानव श्रृंखला और गोविंदाओं की सुरक्षा को लेकर कई शर्तें लगाई थीं, जिसके बाद कई नेताओं ने दही हांडी उत्सव के आयोजन से मुंह फेर लिया था। अब अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार नेता फिर से आयोजन कर रहे हैं। नेताओं के उत्साह और बड़े इनाम को देखते हुए रविवार को गोविंदा पथकों ने दही हांडी फोड़ने के लिए जमकर तैयारी की। दही हांडी उत्सव शांति पूर्ण ढंग से पूरा हो और इसमें नियमों का उल्लंघन न होने पाए, इसलिए पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। शहर के अस्पतालों को भी चौकस व्यवस्था की गई है।
बॉलिवुड हस्तियों को न्योता
शहर और उपनगर के कई आयोजक अपने स्टेज पर नेताओं और अभिनेताओं को बुलाकर लोकप्रिय होने की कोशिश करते हैं। इसीलिए आयोजकों में अभिनेताओं को बुलाने को लेकर प्रतियोगिता भी बहुत है। एक अभिनेता के निजी सचिव ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार कई आयोजकों की तरफ से संपर्क किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार रवीना टंडन, श्रुति मराठे, अनिकेत विश्वासराव सहित बॉलिवुड और मराठी फिल्मों के अभिनेता-अभिनेत्रियों को निमंत्रित किया गया है। मुंबई में दादर, परेल, वर्ली, बोरीवली, घाटकोपर और ठाणे में टेंभीनाका, खेवरा सर्कल, वर्तक नगर सहित कई ऐसे आयोजन स्थल हैं, जहां लाखों रुपये दही हांडी फोड़ने के लिए इनाम है।
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगड के 921 गोविंदा पथकों ने बीमा कराया
प्रदूषणरहित दादर की दही हांडी
दादर के छबीलदास लेन पर ध्वनि और प्रदूषणरहित दही हांडी उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर ऊंची व कानफोड़ू आवाज और पानी का अतिरिक्त उपयोग नहीं किया जा रहा है। यह उत्सव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से मनाया जाने वाला एकमात्र आयोजन है।
921 गोविंदा पथकों का बीमा
मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगड के 921 गोविंदा पथकों ने बीमा कराया है। पिछले साल सिर्फ 389 पथकों ने बीमा करवाया था।
प्रमुख आयोजन
- दादर के छबीलदास लेन की दही हांडी मध्य मुंबई की सबसे प्रसिद्ध है। यहां सुबह 9 बजे मटकी फोड़ी गई।
- घाटकोपर में विधायक राम कदम की दही हांडी प्रसिद्ध है। इसमें लाखों रुपये के इनाम दिए जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में बॉलिवुड के कलाकार शिरकत करते हैं।
- ठाणे के वर्तक नगर में शिवसेना के प्रताप सरनाईक की संस्कृति युवा प्रतिष्ठान की तरफ से लाखों रुपये इनाम वाली दही हांडी बांधी जाती है। मुंबई के सभी बड़े गोविंदा पथक इसमें भाग लेते हैं। यहां भी नेता-अभिनेता मौजूद रहते हैं।
- ठाणे के टेंभीनाका पर धर्मवीर आनंद दिघे दही हांडी बांधी जाती है। यह ठाणे की पारंपरिक दही हांडी है।
- ठाणे में संकल्प प्रतिष्ठान की तरफ से दही हांडी उत्सव मनाया जाता है। इसके तहत ऊंची दही हांडी बांधी जाती है।
- ठाणे के ही खेवरा सर्कल पर स्वामी प्रतिष्ठान की तरफ से 10 पिरामिड वाली दही हांडी बांधी जाती है। इसमें दही हांडी फोड़ने पर 25 लाख रुपये का इनाम है। यहां मुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के शामिल होने की संभावना है।