जतिनसिंह कुल्हरी का भारतीय वॉलीबाल टीम में चयन

जतिनसिंह कुल्हरी का भारतीय वॉलीबाल टीम में चयन

झुंझुनू 
राजस्थान में झुंझुनू जिले के अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जतिनसिंह कुल्हरी का भारतीय वॉलीबाल टीम (अंडर 23) के लिए चयन हुआ है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुए ट्रायल के आधार पर जतिन को चयनित किया गया। वह तीन से 11 अगस्त तक म्यांमार में होने वाली एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इससे पहले जतिन नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला में होने वाले अभ्यास कैंप में शामिल होंगे। जतिन ने पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में भाग लिया था और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।