जन्माष्टमी के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाई कान्हा की नगरी, चारों तरफ रोशनी से जगमगाया मथुरा

मथुरा
कान्हा की नगरी मथुरा में नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अपने नटखट कन्हैया श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालुओं का आवगमान हो शुरू हो चुका है।

जन्मभूमि परिसर पर देर रात में भी श्रद्धालु देश ही नहीं विदेशों से भी पहुंच रहे हैं। जन्मभूमि परिसर को चारों तरफ लाइटिंग से जगमगा रहा है।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम जन्मभूमि परिषद को 3 जोन 9 सेक्टरों में बांटा गया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 3 सितंबर की रात 12:00 बजे नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान का जन्म होगा और घर घर में अपने नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।