दिल्लीवासियों को आज से करना पड़ सकता है पानी की किल्लत का सामना

दिल्लीवासियों को आज से करना पड़ सकता है पानी की किल्लत का सामना

नई दिल्ली
 दिल्लीवासियों को आज से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़कर 1.80 पीपीएम तक पहुंचने के कारण दिल्ली के तीन बड़े वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 25 से 30 पर्सेंट तक कम हो गई है। इसके चलते दिल्ली में जलसंकट गहरा सकता है। पानी की सप्लाई तो होगी लेकिन इसका प्रेशर कम होगा और इसके समय में भी कटौती की जाएगी। शनिवार को यमुना में अमोनिया का स्तर में काफी बड़त हुई। सुबह के समय यह 1.5 पीपीएम था और शाम को 1.80 पीपीएम हो गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर के अंत में यह समस्या शुरू हुई थी लेकिन इस बार यह महीने की शुरुआत में ही परेशानी का सबब बन गई है। हो सकता है इस बार दिल्लीवासियों के अधिक जल संकट का सामना करना पड़े। अमोनिया का सबसे अधिक असर वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पड़ा है। डीजेबी के मुताबिक अगर अधिक अमोनिया बढ़ता है तो प्लांट को बंद भी करना पड़ सकता है।