निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन
अम्बिकापुर
आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान रायपुर एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन कांगेर बैंली ऐकेडमी, डूमर तालाब रविशंकर विश्वविद्यालय के पीछे, आमानाका, रायपुर में किया जाना है। ऐसे दिव्यांग जिनके कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों को ‘‘एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हैंड्स फाउण्डेशन‘‘ अमेरिका द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। यह शिविर आर.सी.आई. रजिस्टर्ड प्रॉस्थेटिस्ट के निर्देशन में लगाया जाएगा। इस कृत्रिम हाथ को लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ कम से कम 4 इंच का हिस्सा होना जरूरी है। शिविर में दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2018 है एवं शिविर की प्रस्तावित तिथि 20 जनवरी 2019 है।
कृत्रिम हाथ की आवश्यकता वाले व्यक्ति तत्काल संपूर्ण विवरण नाम, पता, मोबाईल नम्बर तथा फोटो जिसमें कटा हुआ हाथ भी स्पष्ट दिखाई दे रहा हो के साथ आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान रायपुर रवि जैन सेठी, मोबाईल नम्बर 93291-09181 पर संपर्क कर निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का लाभ ले सकते हैं। उप संचालक श्री डी.के. राय ने बताया है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।