पंचायत की बैठक में हुई अध्यक्ष और सीईओ में तू तू-मैं मैं

जबलपुर
जिला पंचायत जबलपुर में आयोजित हुई सामान्य प्रशासन सभा की बैठक में अध्यक्ष मनोरमा पटेल और सीईओ के बीच जमकर तू तू - मैं मैं हो गई. बाद इतनी बढ़ी की सीईओ हर्षिका सिंह अपने समस्त अधिकारियों के साथ बैठक से उठकर सीधे कलेक्टर कार्यालय जा पहुंची और डीएम को अपनी आपबीती सुनाई. वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीईओ के रवैये को अपमानजनक बताया है. उनका कहना है कि आज जो कुछ भी बैठक में हुआ,वह बेहद शर्मनाम है.जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीईओ पर एक और गंभीर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेसी सोच की हैं जो सिर्फ कांग्रेस सदस्यों का साथ देती हैं.

पता चला कि पूरा मामला स्वःसहायता समूह पर कार्यवाही से जुड़ा हुआ है जिसमें विगत साल जांच करने गई जिला पंचायत अध्यक्ष ने रिठौरी गा्रम में स्वःसहायता समूह द्वारा वितरित किए जाने वाले माध्यान्ह भोजन मे कीड़े पाए थे. इसी मसले पर जब जांच की बात की गई तो यह बताया गया कि संबंधित समिति को क्लीन चिट दे दी गई है और दोबारा उसी समिति से काम लिया जा रहा है. इसी बात पर जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि क्या कुछ पैसों का लेनदेन हो गया है जो ऐसी संस्था को क्लीनचिट दे दी. यह बात जिला पंचायत सीईओ को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने गुस्से में आकर अपने अधिकारियों के साथ बैठक से वॉकआउट कर दिया. पूरे मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है.