मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि देर शाम एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पिन्नागांव के पास इनामी बदमाश रिहान व उसके साथी की घेराबंदी की गई और उसे ललकारा जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इस गोलीबारी में आरक्षी हरमेन्द्र सिंह घायल हो गया।
उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मे रिहान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने मारे गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल और गोली बारूद बरामद किए हैं। घायल आरक्षी का उपचार अस्पताल मे चल रहा है। मारे गए बदमाश के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट के 15 अभियोग पंजीकृत हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित था।