ये कपड़े पहनकर दिवाली मनाएंगे शाहिद-मीरा के बेटे जैन

ये कपड़े पहनकर दिवाली मनाएंगे शाहिद-मीरा के बेटे जैन


नई दिल्ली
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कुछ दिनों पहले ही दूसरी बार माता-पिता बने हैं और इसी वजह से इस बार की उनकी दिवाली स्पेशल है। दरअसल, जैन की ये पहली दिवाली है तो इस मौके पर शाहिद और मीरा दोनों ही अपने बेटे के लिए स्पेशल तैयारियां कर रहे हैं। अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैन की दिवाली ड्रेस की फोटो शेयर की है। इस फोटो में जैन के लिए छोटे-छोटे और प्यारे कपड़े रखे हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, जैन के दिवाली के कपड़े।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले मीरा ने मीशा और जैन की एक फोटो शेयर की थी जिसमें जैन पालने में लेटा हुआ था और मीशा उसके पास खड़ी थी। भाई-बहन की ये प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थी।

इस वजह से बेटे का नाम जैन रखा शाहिद-मीरा ने...

कुछ दिनों पहले शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने खुलासा किया था कि शाहिद के बेटे का नाम जैन होगा इसका फैसला मीरा ने बेटे के जन्म से पहले ही कर लिया था।

नीलिमा ने कहा था, 'जब मीशा का जन्म होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा नाम होगा और लड़का हुआ तो जैन होगा। मुझे लग रहा था कि इस बार दोनों को बेटा होगा। मैंने ऐसा सपना भी देखा था।'

नीलिमा ने आगे बताया था, 'मैंने शाहिद को बताया था कि मुझे 4 नाम पसंद हैं शाहिद, ईशान, जैन, कामरान। इनमे से हमने जैन नाम पहले ही फाइनल कर लिया था। मेरे बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है। मां बनने के पूरे प्रोसेस में मेरी बहू मीरा काफी स्ट्रॉंग रही है।'