सहारनपुर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

सहारनपुर
पुलिस ने नवीन नगर स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मकान पर छापा मारकर पुलिस ने 4 युवकों एवं 7 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 युवतियां एवं 5 युवक फरार हो गए।
मंगलवार शाम लगभग 5 बजे सदर कोतवाली पुलिस को मोहल्ला नवीन नगर में ट्रांसफार्मर के निकट एक मकान में सेक्स रैकेट होने की सूचना मिली, जिस पर सदर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह तथा उद्धार अधिकारी मिंदर सिंह ने टीम के साथ मकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई से मकान में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मकान से युवतियां एवं युवक निकलकर भागने लगे। पुलिस ने 4 युवकों को युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मकान से कुल 4 युवक एवं 7 युवतियों को पकड़ा गया जबकि 3 युवतियां एवं 5 युवक फरार होने में कामयाब हो गए।
सीओ द्वितीय मुकेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवकों में अनूप, शेखर निवासी ग्राम जानखेड़ा, धर्मेंद्र निवासी अंबेहटा चांद तथा निशांत निवासी काशीराम कालोनी शामिल हैं जबकि युवतियों में एक युवती चंडीगढ़ की है, एक युवती रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के एक गांव की जबकि एक युवती देहात कोतवाली के एक गांव की है। जबकि अन्य 4 युवतियां शहर के अलग-अलग मोहल्लों की हैं। पकड़ी गई युवतियों को नारी निकेतन भेजा जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों रुपए की नकदी एवं आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।