सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश, एक महीने इन राशियों को होगा लाभ
सूर्य का राशि परिवर्तन हो गया है. 16 नवंबर 2018, शुक्रवार को शाम 6:48 बजे सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर हो चुका है और 16 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा. इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है. सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ जाएगा. चूंकि बुध और बृहस्पति वहां पहले से विद्यमान हैं. अतः सूर्य बृहस्पति और बुध एक साथ हो जाएंगे. सूर्य, बुध और बृहस्पति का मित्र है. अतः सूर्य की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
मेष-
सूर्य के गोचर की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि हो सकती है.
वृषभ-
सूर्य का गोचर आपकी प्रोफेसनल लाइफ के लिहाज से लाभकारी हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
मिथुन-
इस दौरान आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे और लाभ प्राप्त होगा. विरोधियों को हराकर आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे. छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं, अन्यथा सेहत ठीक रहेगी. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
कर्क-
सूर्य गोचर के दौरान आर्थिक लाभ होगा. प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.
सिंह-
भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा. पर्सनल लाइफ में कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
कन्या-
सूर्य के गोचर की वजह से लोगों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा.
तुला-
इस समय सेहत खराब हो सकती है. परिवार में विवाद हो सकते हैं. कोशिश करने के बाद आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी.
वृश्चिक-
सेहत बिगड़ सकती है. तनाव बना रहेगा. करियर में उतार-चढ़ाव संभव है.
धनु-
इस दौरान सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. खर्च में बढ़ोत्तरी होगी. इस दौरान आप कुछ गलतियां कर सकते हैं, इसलिए संयम व धैर्य से काम लें.
मकर-
ये गोचर आपके लिए शुभ फलदायी है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपलब्धियां बढ़ सकती हैं जिससे आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. कोई खुशखबरी मिल सकती है.
कुंभ-
इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में तरक्की हो सकती है. शादीशुदा जीवन में कलह हो सकती है.
मीन-
यह गोचर आपके संघर्ष को बढ़ाने वाला है. विवाद हो सकते हैं लेकिन संयम के साथ हर परिस्थिति का सामना करें.