2 शातिर चोर दबोचे गोरखपुर पुलिस ने

2 शातिर चोर दबोचे गोरखपुर पुलिस ने


जबलपुर
गोरखपुर पुलिस ने 2 शाितर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के कीमती जेवर जब्त किए हैं। दोनों चोर सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में चोरों से पूछताछ कर रही है।

गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि शैलेंद्र धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर एवं पंकज मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी सेठी नगर को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे से एक सोने का हार, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की अंगूठी, चांदी का करधन, पायल, चांदी का चाबी गुच्छा एवं बच्चों के कड़े आदि मिले हैं। गौरतलब है कि रेखा ठाकुर निवासी सेठी नगर गोरखपुर ने मौखिक शिकायत की थी कि वह 3 दिन पहले घर का ताला बंद करके अपने पति के साथ गमी में लालमाटी गई थी। अगले दिन 18 तारीख को वापस आए तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था एवं घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है।