Bumble डेटिंग ऐप भारत में हुआ लॉन्च, महिला यूजर्स के लिए हैं कई खास फीचर

Bumble डेटिंग ऐप भारत में हुआ लॉन्च, महिला यूजर्स के लिए हैं कई खास फीचर

नई दिल्ली
डेटिंग ऐप Bumble बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस डेटिंग ऐप की एक इन्वेस्टर हैं।दुनियाभर में बम्बल यूज करने वालों की संख्या 4.5 करोड़ से ज्यादा है और यह 140 देशों में काम करता है जिसमें अब भारत भी शामिल है। डेटिंग ऐप टिंडर की को-फाउंडर विटनी वूल्फ ने इस ऐप को बनाया है। मौजूदा वक्त में बम्बल 100 करोड़ डॉलर की कंपनी है और यह अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स देते रहती है।

इस ऐप की सबसे खास बात है कि यह महिला प्रधान है। कहने का मतलब कि अगर इस डेटिंग ऐप पर कोई पुरुष और महिला एक दूसरे को लाइक करते हैं, तो बातचीत शुरू करने का पहला अधिकार यहां महिला यूजर्स को दिया गया है। टिंडर की तर्ज पर इसमें भी यूजर्स 'Yes' के लिए राइट स्वाइप और 'No' के लिए लेफ्ट स्वाइप करते हैं। अगर आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि आखिर बम्बल क्या है और कैसे काम करता है तो हम आपको यहां इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

केवल महिलाएं कर सकती हैं पहला मेसेज
बम्बल डेटिंग ऐप पर अगर कोई महिला और पुरुष एक दूसरे को राइट स्वाइप करते हैं तो इस ऐप में बातचीत का पहल करने का अधिकार केवल महिलाओं को दिया गया है। बम्बल का कहना है कि इस फीचर से उन महिलाओं को काफी सहूलियत होगी जिन्हें दूसरे डेटिंग ऐप पर मैच होने के बाद पुरुषों से अनगिनत मेसेज मिलने लगते हैं। यह ऐप महिला सशक्तिकरण का काम करेगा और महिला इसका चुनाव कर सकेंगी कि उन्हें किससे बात करनी है और किससे नहीं। इसके साथ ही इस ऐप पर मैच 24 घंटे के लिए वैलिड रहते हैं। जिसका मतलब हुआ कि अगर दो लोग एक दूसरे को लाइक करते हैं तो उनके बीच 24 घंटे के अंदर बात शुरू हो जानी चाहिए। ऐसा न होने पर वह मैच एक्सपायर हो जाएगा। हालांकि पुरुष इस मैच विंडो को 24 घंटे तक के लिए और एक्सटेंड कर सकते है, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ेंगे।

एक्सट्रा फीचर के लिए करना होगा भुगतान
ऐप पर यूजर फ्री में साइन अप कर सकते हैं और अपने लिए मैच ढूढ़ना शुरू कर सकते हैं। कंपनी अपने यूजर्स से किसी भी प्रकार का साइन अप अमाउंट नहीं चार्ज करती। हालांकि इस ऐप में मौजूद कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स को यूज करने के लिए यूजर्स को पे करना होगा। एक्सट्रा पे करने पर यूजर्स को बम्बल बूस्ट काफीचर मिलेगा जिससे यूजर्स उस प्रोफाइल को चेक कर सकते हैं जिससे उन्हें लाइक किया गया है।

मिलेंगे एक्सट्रा वेरिफिकेशन फीचर
यह इस ऐप का सबसे बेहतरीन फीचर माना जा सकता है। अमूमन यह देखा जाता है कि डेटिंग ऐप पर लोग अपनी प्रोफाइल फोटो की बजाए किसी और की फोटो लगा देते हैं। इससे निपटने के लिए बम्बल अपने यूजर्स को एक खास मोशन में फोटो क्लिक करने को कहता है। ऐसा होने पर ही बम्बल यूजर के प्रोफाइल फोटो पर चेक मार्क करेगा जो इस बात की गारंटी होगी कि लाइक या मेसेज करने वाला इंसान फेक नहीं है।

बम्बल बीएफएफ और बम्बल बिज
अगर आप बम्बल पर डेटिंग नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं। बम्बल के पास ऐसे लोगों के लिए बीएफएफ मोड उपलब्ध है। इस मोड को ऑन करने पर यूजर्स को एक ही लिंग के लोगों के ऑप्शन उपलब्ध कराएगा जो बम्बल के मुताबिक आपके दोस्त बन सकते हैं। इस फीचर में कोई भी किसी को पहले मेसेज कर सकता है। हालांकि यहां भी बम्बल की तरह 24 घंटे की समय सीमा रहेगी। बम्बल बिज भी बम्बल बीएफएफ की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें ज्यादा फोकस नेटवर्क और करियर पर किया गया है।

बम्बल की लॉन्चिंग की लिए भारत आईं इसकी को-फाउंडर विटनी वूल्फ ने कहा, 'भारत हमेशा से मेरे रडार पर था। इस ऐप के लिए भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है क्योंकि यहां मबिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है। बम्बल महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया एक बेहतरीन डेटिंग ऐप है जो दुनियाभर में महिलाओं के सशक्तिकरण का काम करेगा।'

भारत में यह ऐप शुरुआत में 8 मेट्रो सिटीज में शुरू किया जाएगा और धीरे-धीरे इसे दूसरे शहरों तक पहुंचाया जाएगा। ऐप पर हिंदी और हिंग्लिश (इंग्लिश-हिंदी का कॉम्बिनेशन) ऑप्शन के साथ iOS और ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध है। भारत को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में एक रिलीजन फिलटर भी दिया गया है।