8GB रैम वाला Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

8GB रैम वाला Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia ने 'Red Magic' गेमिंग स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 6 इंच डिस्प्ले और 8 जीबी रैम जैसी खूबियों वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। नूबिया रेड मैजिक 20 दिसंबर से ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Nubia Red Magic के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला नूबिया रेड मैजिक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बात की जाए कैमरे की तो नूबिया रेड मैजिक में ISOCELL इमेज सेंसर से लैस 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बीएसआई सेंसर से लैस है। फ्रंट कैमरा का अर्पचर एफ/2.0 है।

फोन में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 mm का हेडफोन जैक और यूएसबी-टाइप सी है। इसके अलावा फोन में ऐक्सेलेरोमीटर, , मैगनेटोमीटर सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसी फीचर्स मौजूद हैं।