अमेरिका हुआ पीछे, चीन बना भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर

अमेरिका हुआ पीछे, चीन बना भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर

नई दिल्ली, भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है और दुनिया के तमाम देशों के साथ इसका कारोबार बढ़ रहा है। व्यापारिक साझेदारी के मामले में अब तक अमेरिका देश का सबसे बड़ा पार्टनर रहा है, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में बडा बदलाव हुआ, बीते साल अमेरिका नहीं, बल्कि चीन भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बना है। आर्थिक थिंक टैंक जीटीआरआई के मुताबिक, दोनों देशों के बीच 118.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है, जबकि अमेरिका इस मामले में नंबर दो पर है। 

चीन को निर्यात में 8% से ज्यादा उछाल

आर्थिक थिंक टैंक जीटीआरआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत और चीन के बीच आयात-निर्यात 118.4 अरब डॉलर का रहा है। इसमें पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत का चीन को निर्यात सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 16.67 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। चीन को निर्यात किए जाने वाले सामानों की लिस्ट पर गौर करें, तो इसमें सबसे ज्यादा लौह अयस्क, मसाले, फल और सब्जियां, प्लास्टिक और लिनोलियम, सूती धागा/कपड़े/मेडअप, हथकरघा शामिल रहे। 

भारत ने चीन से क्या-क्या खरीदा? 

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से भारत में आयात की बात करें, तो इसमें भी इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 में चीन से भारत द्वारा किए गए सामानों का आयात 3.24 फीसदी बढ़कर 101.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। चीन से भारत में आने वाले सामानों में प्रमुख तौर पर न्यूक्लियर रिएक्टर्स, ऑर्गेनिक केमिकल, प्लास्टिक का सामान, फर्टिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ियों से जुड़ा सामान, केमिकल प्रोडक्ट्स, आयरन एंड स्टील, बॉयलर, आयरन एंड स्टील का सामान और एलुमिनियम शामिल रहा। 

अमेरिका से व्यापार में काफी गिरावट

थिंक टैंक जीटीआरआई के डेटा के मुताबिक, जहां भारत और चीन के बीच कारोबार 118.4 अरब डॉलर का रहा है, तो वहीं FY2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 118.3 अरब डॉलर का रहा है और इस आंकड़े के साथ अमेरिका पहले नंबर से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गया है। वित्त वर्ष 2020-21 हो या फिर वित्त वर्ष 2022-23 अमेरिका ही लगातार भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बना हुआ था। बीते वित्त वर्ष अमेरिका को भारत का निर्यात 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 77.5 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि आयात में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 40.1 अरब डॉलर पर आ गया।

टॉप-15 ट्रेड पार्टनर्स के बीच व्यापार में खासा बदलाव

फाइनेंशियल ईयर 2019 से 2024 के दौरान भारत के टॉप-15 ट्रेड पार्टनर्स के बीच हुए व्यापार में खासा बदलाव देखने को मिला है। इसका प्रभाव आयात और निर्यात दोनों के आंकड़ों पर भी दिखा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेड डिफ्लिक्ट या व्यापार घाटे और ट्रेड सरप्लस की स्थिति में भी बदलाव आया है। इन पांच सालों की अवधि में चीन को निर्यात में 0.6 फीसदी की मामूली गिरावट आई है, जो 16.75 अरब डॉलर से घटकर 16.66 अरब डॉलर पर आ गया। लेकिन चीन से आयात बढकर 101.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया। चीन से आयात 44.7 प्रतिशत बढ़कर 70.32 अरब डॉलर से उछलकर 101.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जीटीआरआई के फाउंडर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि आयात में इस वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़ गया, जो 2018-19 के 53.57 अरब डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 85.09 अरब डॉलर हो गया है।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट