नाराज मतदाता ने जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का काटा अंगूठा, मंत्री ने ही थाने से छुड़वाया

नाराज मतदाता ने जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी का काटा अंगूठा, मंत्री ने ही थाने से छुड़वाया

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छर्च में नाराज मतदाता ने जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व पीडब्लूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा का अंगूठा ही मुंह से काट लिया। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन बाद में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। बताया जा रहा है कि मंत्री का अंगूठा खराब रास्तों और गड्ढों की नाराजगी के चलते काटा गया था। पहले तो मंत्री ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पुलिस कार्रवाई करवाने के लिए उसे थाने भिजवा दिया, लेकिन बाद में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बिना पुलिस कार्रवाई के छुड़वा दिया गया।

बीच-बचाव के दौरान युवक ने मंत्री के हाथ का अंगूठा दांतों से चबा डाला

शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा पोहरी विधानसभा के ग्राम छर्च में जनसंपर्क करने के लिए गए हुए थे, तभी गांव के एक युवक ने उनसे कह दिया कि आप किस बात पर वोट मांगने आए हो। आपने हमारे गांव के लिए किया ही क्या है। युवक ने मंत्री को गांव की सडक़ों और पानी भरे गड्ढों का हवाला दिया। इस बात पर मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता उससे उलझ गए। बताया जा रहा है कि एक मंडल अध्यक्ष ने थप्पड़ भी जड़ दिए। जब भाजपा कार्यकर्ताओं की इस दबंगई को मंत्री राठखेड़ा ने देखा तो उन्हें लगा कि यह स्थिति तो उनके खिलाफ हो जाएगी। इसी के चलते मंत्री ने युवक और भाजपा कार्यकर्ता के झगड़े में बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान युवक ने मंत्री के हाथ का अंगूठा दांतों से चबा डाला।

एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि छर्च में एक युवक ने मंत्री जी का अंगूठा मुंह में रख लिया था, जिस पर उनके समर्थक उसे कार्रवाई के लिए थाने ले गए थे। इसके कुछ देर बाद मंत्री जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव वालों का कहना है कि इस युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं है, इस कारण कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहता हूं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट