त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका/नगरपंचायत के चुनाव के लिए भाजपा ने किया मंथन...
पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव तैयारी की संगठनात्मक बैठक संपन्न
मण्डला - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरपालिका/नगरपंचायत के चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक आयोजित हुई इस बैठक को केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि - कार्यकर्ता प्रण प्राण से जुटकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प इस बैठक से लेकर जाये। चुनाव में प्रत्याशी कोई भी कार्यकर्ता हो लेकिन हमें कमल फूल को अपना आराध्य मानकर इसे विजयश्री दिलाना है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश हमें भी इसी सिद्वांत का अनुशरण कर स्थानीय चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरना है। सच्चे और अच्छे कार्यकर्ता का कर्तव्य निभाकर भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाना हमारा ध्येय रहेगा। इस अवसर पर नगरीय निकाय जिला प्रभारी रमेश रंगलानी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। हमें चुनाव की दृष्टि से संरचना तैयार कर चुनाव में उतरना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट मांगने का सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है लेकिन प्रत्याशी तय होने के बाद हमें मन से निर्भय होकर एकमत होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी ने जिले की संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ संगठन की बूथ स्तर की तैयारियों के साथ-साथ जिले के राजनैतिक विश्लेषण तथा वर्तमान समय में जिले की राजनैतिक स्थितियों से अवगत कराया। राजसभा सदस्य श्रीमति संपतिया उइके, विधायक देवसिंह सैयाम ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव को चुनौती के रूप में लेकर लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक व्यवस्था से टिकट देगी तथा सर्वे के आधार पर उम्मीदवार बनाये जायेंगे। पंचायत व नगरपालिका/नगपंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि 30 मई को मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है कि केंद्र व राज्यसरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से आम जनता को अवगत कराने तथा बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जाना है। बूथ जीता-चुनाव जीता की योजना के संकल्प के साथ कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में जिला संगठन प्रभारी विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय निकाय चुनाव जिला प्रभारी रमेश रंगलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन जिला महामंत्री भगवती श्रीधर के द्वारा किया गया।