ट्विटर को तगड़ा नुकसान, मस्क को हर माह 1000 करोड़ का घाटा
एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं। इन बदलावों से ट्विटर यूजर्स काफी परेशान हुए हैं। साथ ही ट्विटर को कमाई के मोर्चे पर भी तगड़ा नुकसान हो रहा है। ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया गया था, जिसमें ट्विटर चलाने के लिए हर माह करीब 800 रुपये लिए जाते हैं। साथ ही ट्विटर के खर्च को कम करने के लिए एलन मस्क की तरफ से बडे़ पैमाने पर छंटनी की गई। लेकिन ऐसा मालूम होता है कि एलन मस्क के सारे जुगाड़ फेल हो गए हैं। क्योंकि ट्विटर कमाई के मोर्चे पर लौटती नहीं दिख रही है। ट्विटर का खर्च बढ़ता जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ ट्विटर पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है।
हर माह 12 हजार करोड़ रुपये व्याज दे रहे हैं मस्क
एलन मस्क ने करीब 10 माह पहले ट्विटर खरीदा था। लेकिन अब खबर है कि ट्विटर की विज्ञापन से होने वाली कमाई में करीब 50 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इस भारी बोझ की वजह से ट्विटर को भारी नुकसान हो रहा है। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए काफी पैसा उधार लिया था। ऐसे में एलन मस्क को सालना ट्विटर के ब्याज के तौर पर करीब 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12 हजार करोड़ रुपये देने पड़ रहे हैं। मतलब हर माह औसतन 1 हजार करोड़ रुपये ब्याज देना होता है।
जल्द ही वीडियो ऐप लाया जा सकता है
कमाई बढ़ाने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर में कई जुगाड़ किए। ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीमियम कंटेंट के नाम पर यूजर्स से पैसे लिए गए। लेकिन शायद ट्विटर यूजर्स को बांधकर नहीं रख सके। यही वजह है कि ट्विटर को मिलने वाले विज्ञापन में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अब कंपनी ट्विटर में वीडियो फीचर लेकर आ रही है, जिससे बड़े पैमाने पर कमाई होने की संभावना है। ट्विटर की तरफ से जल्द ही वीडियो ऐप लाया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स स्मार्ट टीवी पर वीडियो कंटेंट देख पाएंगे।