मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उपन्यास सम्राट प्रेमचंद जी ने अपनी लेखनी से मानवीय संवेदनाओं, आडंबरों और आमजन के संघर्षों को शब्दों में पिरोकर मानव-कल्याण के नए-नए मार्ग दिखाए हैं। उनकी कालजयी रचनाओं से साहित्य जगत अनंत काल तक आलोकित होता रहेगा।