चंदे में कांग्रेस भाजपा से 7 गुना पीछे

चंदे में कांग्रेस भाजपा से 7 गुना पीछे

चुनाव आयोग ने घोषित की 2020-21 की रिपोर्ट

नई दिल्ली, नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी की हर तरफ बल्ले-बल्ले है। एक तरफ चुनावों में बीजेपी धड़ाधड़ जीत हासिल कर रही वहीं दूसरी तरफ उसका खजाना भी दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट है कि चंदे के मामले में बीजेपी देश की सबसे अग्रणी पार्टी है। कांग्रेस की तुलना में उसे तकरीबन 7 गुना धन मिला है।

20 हजार रुपये से अधिक के चंदे से जुड़ी जानकारी देनी होती है

निर्वाचन कानून के प्रावधानों के मुताबिक राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे से जुड़ी जानकारी देनी होती है। जो जानकारी राजनीतिक दलों ने आयोग को दी इसके मुताबिक भाजपा को 2020-21 में 477.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि विपक्षी कांग्रेस को 74.50 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले।

चंदे से जुड़ी रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की

आयोग ने दोनों दलों की चंदे से जुड़ी रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की। भाजपा ने चंदे की रिपोर्ट गत 14 मार्च को आयोग को सौंपी थी। जबकि कांग्रेस ने उससे कुछ पहले चुनाव आयोग को चंदे की सारी जानकारी दी थी। कांग्रेस को मिला चंदा बीजेपी को मिली रकम का महज 15 फीसदी है। वहीं भाजपा को कांग्रेस से छह गुना से ज्यादा चंदा मिला।