मध्यप्रदेश में नवंबर में करीब 10 दिन का सरकारी अवकाश, आदेश जारी

मध्यप्रदेश में नवंबर में करीब 10 दिन का सरकारी अवकाश, आदेश जारी

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में एक नवंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। अब सभी सरकारी कर्मचारी 1 नवंबर को आधे दिन के बाद सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत कर सकेंगे। शनिवार को दोपहर में इसके आदेश जारी हो गए हैं। सरकारी कैलेंडर के मुताबिक नवंबर में करीब 10 दिन का सरकारी अवकाश भी रहेगा।

इसे भी देखें

सबसे भारी राकेट इंजन का ISRO ने किया परीक्षण, चार टन श्रेणी के उपग्रह को भेजने में सक्षम

सरकारी आयोजन होने के कारण आधे दिन का ही काम होगा 
मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर को है। इस दिन पूरे प्रदेश में सरकारी आयोजन होने के कारण आधे दिन का ही काम होगा। सभी कर्मचारी और अधिकारी आधे दिन काम करेंगे और आधे दिन सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव मेहताब सिंह ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस आदेश की प्रति शासन के समस्त विभाग, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, सभी कलेक्टर, सभी मुख्य कार्य पालन अधिकारी को भेज दिए हैं।

इसे भी देखें

गुजरात में भाजपा का चुनावी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित करने को मंजूरी

4 नवंबर को नामदेव जयंती और 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती 
मध्यप्रदेश सरकार के दफ्तरों में 4 नवंबर को नामदेव जयंती और 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 12 नवंबर को दूसरा शनिवार और 19 नवंबर को तीसरा शनिवार रहेगा। इनके अलावा चार रविवार भी पड़ रहे हैं।

इसे भी देखें

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

14, 20, 22 और 24 नवंबर को एच्छिक अवकाश
इसके अलावा इस माह चार एच्छिक अवकाश भी हैं। इनमें 22 नवंबर को झलकारी जयंती, 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस, 14 नवंबर को डा. सैय्यदना साहब का जन्म दिवस, 20 नवंबर को संत जिनतरण तारण जयंती का अवकाश लिया जा सकता है।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

बैंकों में नवंबर में सबसे कम छुट्टियां
इधर, मध्यप्रदेश में बैंकों की भी छुट्टियां रहने वाली है। मध्यप्रदेश में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 9 दिन अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक हालिडे लिस्ट देखकर ही बैंकों में जाना उचित रहेगा।

इसे भी देखें

गेहूं का ऐसा बीज जो कम खाद पानी में देगा अच्छा उत्पादन, भीषण गर्मी झेलने में सक्षम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट