हाथरस हादसा: घटना के बाद बोला बाबा साकार हरि, घटना के जिम्मेदार असामाजिक तत्व

हाथरस हादसा: घटना के बाद बोला बाबा साकार हरि, घटना के जिम्मेदार असामाजिक तत्व

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह को कानूनी कार्रवाई के लिए नियुक्त किया 

लखनउ, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। साकार हरि बाबा ने कहा है कि मैं तो पहले ही वहां से चला गया था। बाबा ने हादसे के पीछे असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार बताया है। वहीं बाबा साकार हरि ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह को कानूनी कार्रवाई के लिए नियुक्त किया है।
आश्रम में नजरबंद हैं बाबा

पुलिस ने बाबा को किया नजरबंद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मंगलवार देर रात भोले बाबा मैनपुरी के बिछवां कस्बा स्थित अपने आश्रम पर पहुंचे। आश्रम पहुंचते ही पुलिस ने आश्रम को चारों तरपफ से घेर लिया है और बाबा को आश्रम में ही नजरबंद कर दिया है। वैसे पुलिस आश्रम के अंदर बाबा की मौजूदगी से इन्कार कर रही है। आश्रम के आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात है। 

पुलिस कर रही इंकार, सेवादार ने कहा बाबा आश्रम में ही है

पुलिस अधिकारियों से बाबा की नजरबंदी के बारे में जानकारी ली गइ तो अधिकारियों ने आश्रम में बाबा की मौजूदगी से इंकार कर दिया। लेकिन बुधवार की शाम तक आश्रम के आसपास पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। वहीं आश्रम के एक सेवादार ने भोले बाबा के आश्रम में होने की पुष्टि की। सेवादार ने बताया कि मंगलवार को दिन में 3 बजे बाबा आश्रम में आए और तभी से किसी का भी आश्रम में प्रवेश रोक दिया गया है। हालांकि पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग की टीमें भी कस्बा बिछवां में आश्रम के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं।

आश्रम के अंदर मौजूद हैं अनुयायी

कस्बा बिछवां स्थित आश्रम में भोले बाबा मौजूद हैं। इसको लेकर तो वहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देख कर साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं सवाल ये है कि बाबा के साथ कौन-कौन लोग हैं जो इस समय आश्रम के अंदर मौजूद हैं। इनमें हाथरस में हुए हादसे के समय मौजूदगी अनुयायी और स्थानीय लोग मौजूद हैं। इसको लेकर भी वहां मौजूद अधिकारी व अन्य जिम्मेदार कुछ भी बताने से बच रहे हैं। आश्रम के आसपास भी मीडिया के लोगों को जाने से रोका जा रहा है।

जानिए पत्र जारी कर बाबा ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट