टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव नए कप्तान
दिल्ली, वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से शुरू होने जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए सोमवार देर रात भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इस सीरीज में वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे तो उपकप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को मिली है। आखिरी के दो मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ने वाले श्रेयस अय्यर बाद में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऐसा है भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
कब और कहां-कहां होंगे मैच?
सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में होगा। तीसरे मुकाबले के लिए साउथ इंडिया से नॉर्थ ईस्ट इंडिया की तरह टीम आएगी। गुवाहाटी में तीसरा मैच होगा। चौथा मैच रायपुर में 1 दिसंबर को तो आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा।